निगम में हर काम के खुलेआम लिए जा रहे पैसे : बजरंग गर्ग
हिसार, 20 फरवरी (हप्र)।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला कन्वीनर बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में नगर निगम में बिना रिश्वत कोई काम नहीं होता। प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है। सरकार ने अपने चहेते को प्रॉपर्टी आईडी का ठेका दे दिया जबकि प्रॉपर्टी आईडी का ठेका पहले 18 करोड़ 11 लाख रुपए का दिया गया था। मगर सरकार ने ठेकेदार को 57 करोड़ से ज्यादा का भुगतान किया गया। उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने प्रॉपर्टी आईडी के सर्वे में 95 प्रतिशत गलती की है। बजरंग गर्ग ने कहा कि 3 साल से जनता अपनी प्रॉपर्टी आईडी ठीक करवाने के लिए नगर निगम में धक्के खा रही है। नगर निगम में प्रॉपर्टी आईडी ठीक करवाने, मकान व दुकान के नक्शे पास करवाने के नाम पर खुलेआम पैसे लिए जा रहे। मिल गेट, बारह क्वार्टर, भारत नगर, सूर्य नगर आदि जगह में सीवरेज बंद पड़े हैं। सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। बजरंग गर्ग ने कहा कि कांग्रेस का मेयर बनने पर सड़क, सीवरेज, पानी, स्ट्रीट लाइट व सड़कों पर घूम रही गौमाता जैसी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा और शहर में चोरियों रोकने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कमरे लगवाए जाएंगे।