निगम में शामिल गांवों का शहरी तर्ज पर होगा विकास : लता
फरीदाबाद, 26 फरवरी (हप्र)
कांग्रेस की मेयर उम्मीदवार लता रानी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह के साथ बुधवार को अपने चुनावी अभियान के तहत एक दर्जन से अधिक चुनावी सभाओं को संबोधित कर लोगों से समर्थन मांगा। इस दौरान लता रानी ने लोगों को आश्वास्त किया कि मेयर बनते ही पहली कलम से उन गांवों का शहरी तर्ज पर विकास किया जाएगा जिन गांवों को भाजपा सरकार ने दवाब बनाकर निगम में शामिल किया और गांवों की हजारों करोड़ की सम्पत्ति को कब्जे में कर लिया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही गांव व शहर का समानता से विकास कर सकती है। पिछले 11 साल में भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार ने फरीदाबाद को दिया तो सिर्फ बेरोजगारी, मंहगाई व भ्रष्टाचार, जिससे आज हर वर्ग त्राही-त्राही कर रहा है। भाजपा ने फरीदाबाद को विकास के मामले में पीछे धकेल दिया है।
वहीं युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एवं मेयर प्रत्याशी के पति रिंकू चंदीला ने भी चुनावी सभाएं करते हुए लोगों से कहा कि नगर निगम में फैले भाजपा राज के भ्रष्टाचार का जवाब देने का सही वक्त अब आ गया है। इसलिए भ्रष्टाचार व लूट का अंत करने के लिए कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी सहित सभी कांग्रेस पार्षद उम्मीवारों को विजयी बनाएं।
इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं पलवल जिला के सह प्रभारी सुमित गौड, फिरे सिंह पोसवाल, मयंक चौधरी, रेणु चौहान, अनिल कुमार, अशोक रावल, बाबू लाल, गुलशन बग्गा, अब्दुल गफ्फार कुरेशी, राजेन्द्र चपराना, जगन डागर, योगेश धींगडा, राजेश आर्य, अनीश पाल, कृष्ण अत्री आदि भी मुख्य रूप से मौजूद थे।