निगम ने सील किए 10 यूनिट, बकाया था 35 लाख प्रॉपर्टी टैक्स
फरीदाबाद, 18 मार्च (हप्र)
नगर निगम द्वारा एनआईटी जोन दो में आज लगभग 10 संपत्तियों को सील किया गया है इनमें ऊपर लगभग 35 लाख रुपए का टैक्स बकाया था। सीलिंग कार्रवाई में एक चलती हुई वर्कशॉप ओर रेस्टोरेंट भी शामिल है।
नगर निगम द्वारा बकाया प्रॉपर्टी टैक्स मालिकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है निगम का करोड़ों रुपए का टैक्स अभी बकाया है, जिसे वसूल करने के लिए सीलिंग की कार्यवाही शुरू की गई है।
निगम कमिश्नर ए. मोना श्रीनिवास के आदेशों पर एडिशनल कमिश्नर स्वनिल रविन्द्र पाटिल के मार्गदर्शन में जोनल कर अधिकारी सुमन रत्रा की टीम ने सुबह से ही स्पेशल ड्राइव चलाकर सीलिंग की कार्यवाही शुरू की जिसमें बड़खल एरिया में लगभग 10 प्रॉपर्टी को सील किया गया।
उन्होंने बताया कि सील की गई यूनिटों पर 50 हजार से लेकर 23 लाख तक का टैक्स बकाया है जो प्रॉपर्टी मालिकों ने नोटिस देने के बाद भी जमा नहीं कराया इसलिए निगम द्वारा यह सीलिंग कार्रवाई की गई है, जो आगे भी
जारी रहेगी।
एडिशनल कमिश्नर स्वनिल रविन्द्र पाटिल ने फरीदाबाद निगम क्षेत्र के निवासियों से अपील की है कि अपने शहर के विकास और उसकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए प्रॉपर्टी टैक्स समय पर जमा कराएं ताकि शहवासियों को उनकी मूलभूत सुविधाएं और शहर के विकास का कार्य निरन्तर
चलता रहे।