गुरुग्राम, 20 फरवरी (हप्र) नगर निगम गुरुग्राम के चुनाव के लिए जिला सह-प्रभारी अशोक बुवानीवाला ने जिला प्रभारी करण सिंह दलाल की सहमति से वार्ड संयोजक नियुक्त किए हैं। सभी 36 वार्ड के लिए से संयोजक चुनाव की रणनीति पर काम करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने का काम करेंगे।अशोक बुवानीवाला ने बताया कि वार्ड-1 से पवन खटाना, वार्ड-2 से प्रवीन यादव, वार्ड-3 से सन्नी यादव, वार्ड-4 से जितेंद्र राणा, वार्ड-5 से रश्मि शर्मा, वार्ड-6 से महेश कटारिया, वार्ड-7 से अमित यादव, वार्ड-8 से कुलदीप कटारिया, वार्ड-9 से अमित कोचर, वार्ड-10 से दिनेश शर्मा, वार्ड-11 से निर्मल यादव, वार्ड-12 से एडवोकेट अशोक टांक, वार्ड-13 से केएस राव, वार्ड-14 से एडवोकेट ओमप्रकाश पांचाल, वार्ड-15 से पूजा शर्मा, वार्ड-16 से भारत मदान, वार्ड-17 से एडवोकेट प्रदीप चौहान, वार्ड-18 से अशोक उल्लावास, वार्ड-19 से नरेश वशिष्ठ, वार्ड-20 से एडवोकेट हेमंत शर्मा, वार्ड-21 से धर्मेंद्र मिश्रा, वार्ड-22 से जय सिंह हुड्डा, वार्ड-23 से सुमित यादव, वार्ड-24 से महेश वशिष्ठ, वार्ड-25 से अमरजीत गुज्जर, वार्ड-26 से नरेश यादव, वार्ड-27 से मुकेश डागर, वार्ड-28 से मुकेश डागर कोच, वार्ड-29 से अनिल धानक, वार्ड-30 से सुनील वर्मा, वार्ड-31 से राहुल यादव, वार्ड-32 से मनीष खटाना, वार्ड-33 से सीमा हुड्डा, वार्ड-34 से पवन चौधरी, वार्ड-35 से परविंदर कटारिया, वार्ड-36 से अमन कौशिक को संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है।बुवानीवाला ने कहा कि कांग्रेस भाजपा की विफलताओं को लेकर चुनाव मैदान में उतरी है। गुडग़ांव के विकास के लिए कांग्रेस का एजेंडा बहुत मजबूत है। जनता के हकों की आवाज हम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की समझदार जनता कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी और सभी पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनाकर क्षेत्र के विकास की नई राह तैयार करेगी।