For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

निगम के अधूरे पड़े भवन का काम फिर शुरू होने की कवायद तेज

06:00 AM May 22, 2025 IST
निगम के अधूरे पड़े भवन का काम फिर शुरू होने की कवायद तेज
सोनीपत में निगम के भवन का दौरा करने पहुंचे मेयर राजीव जैन व आयुक्त हर्षित कुमार। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 21 मई (हप्र)
नगर निगम के आधे-अधूरे पड़े नये भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाने की कवायद तेज हो गई है। इसी को लेकर मेयर राजीव जैन व निगम आयुक्त हर्षित कुमार ने अधिकारियों के साथ साइट का दौरा किया और निर्माण पुन: शुरू कराने पर विस्तार से चर्चा की। मेयर राजीव जैन ने बताया कि सेक्टर-3 के निकट 5 एकड़ जमीन में नया भवन बनाने की मंजूरी 2017 में दी गई थी और इस पर लगभग 52 करोड़ की लागत आनी थी। कोरोना काल और रेटों के विवाद के चलते भवन का 70 प्रतिशत काम पूरा होने के बाद लटक गया। उसके बाद से कामकाज ठप्प पड़ा है। राजीव जैन ने बताया कि मेयर बनने के बाद उन्होंने विभाग की उच्च अधिकारियों से भवन का निर्माण पुन: शुरू करवाने का आग्रह किया। विभाग के अधिकारियों ने निगम के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी कि कितना काम पूरा हो चुका है और कितना बाकी है, इसके अलावा कोई नया प्रस्ताव भी जोड़ना है तो उसका पूरा एस्टिमेट बनाकर भेजा जाये।
निगम आयुक्त हर्षित कुमार ने बताया कि कल हुई सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) की बैठक में भी भवन को लेकर चर्चा हुई थी और जल्द ही चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक में भी भवन का विषय रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल निगम का स्टॉफ अलग-अलग 4 स्थानों पर बैठकर काम कर रहा है। भवन बनने के बाद वह एक स्थान पर बैठ जायेगा। इससे जनता को भी सुविधा होगी। मौके पर भवन के निर्माण सलाहकार डॉ. प्रवीण गर्ग, कार्यकारी अभियंता पद्म भूषण, म्युनिसिपल इंजीनियर सोमवीर सिंह व कनिष्ठ अभियंता सचिन शर्मा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement