निगम की जमीन पर निजी बसों की अवैध पार्किंग हटेगी
नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने प्रवर्तन और इंजीनियरिंग विंग को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए शहर में सार्वजनिक भूमि पर अवैध रूप से खड़ी निजी बसों को हटाने का विशेष अभियान शुरू करने का आदेश दिया है। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि नगर निगम की भूमि पर निजी उपयोग को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक संपत्तियों का दुरुपयोग रोकना और इन्हें नागरिक हितों के लिए सुरक्षित रखना प्रशासन की प्राथमिकता है।
अवैध पार्किंग की समस्या के स्थायी समाधान के लिए आयुक्त ने बीएंडआर विंग को हल्लोमाजरा में प्रस्तावित बस पार्किंग स्थल का आकलन कर सभी निजी बस संचालकों को वहां स्थानांतरित करने की योजना पर काम करने को कहा है। वहां पेड पार्किंग सिस्टम लागू करने की तैयारी चल रही है, जिससे नगर निगम को राजस्व भी प्राप्त होगा और पार्किंग की व्यवस्था भी सुधरेगी।
इसके साथ ही प्रवर्तन टीम को नगर निगम की संपत्तियों पर पड़े डंप या छोड़े गए वाहनों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए हैं।