For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

निगम की जमीन पर निजी बसों की अवैध पार्किंग हटेगी

06:47 AM Jul 08, 2025 IST
निगम की जमीन पर निजी बसों की अवैध पार्किंग हटेगी
Advertisement
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 7 जुलाई (हप्र)
Advertisement

नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने प्रवर्तन और इंजीनियरिंग विंग को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए शहर में सार्वजनिक भूमि पर अवैध रूप से खड़ी निजी बसों को हटाने का विशेष अभियान शुरू करने का आदेश दिया है। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि नगर निगम की भूमि पर निजी उपयोग को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक संपत्तियों का दुरुपयोग रोकना और इन्हें नागरिक हितों के लिए सुरक्षित रखना प्रशासन की प्राथमिकता है।

अवैध पार्किंग की समस्या के स्थायी समाधान के लिए आयुक्त ने बीएंडआर विंग को हल्लोमाजरा में प्रस्तावित बस पार्किंग स्थल का आकलन कर सभी निजी बस संचालकों को वहां स्थानांतरित करने की योजना पर काम करने को कहा है। वहां पेड पार्किंग सिस्टम लागू करने की तैयारी चल रही है, जिससे नगर निगम को राजस्व भी प्राप्त होगा और पार्किंग की व्यवस्था भी सुधरेगी।

Advertisement

इसके साथ ही प्रवर्तन टीम को नगर निगम की संपत्तियों पर पड़े डंप या छोड़े गए वाहनों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement
Advertisement