निगम कर्मियों समेत 51 लोगों ने की भूख हड़ताल
इस अवसर पर नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि हरियाणा में किसी भी सरकारी, अर्द्ध सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों, यूनिवर्सिटीज व शहरी स्थानीय निकाय विभाग में सफाई कर्मचारियों को छोडक़र किसी भी तृतीय द्वितीय श्रेणी के कर्मचारी एवं वन क्लास अधिकारी की हाजिरी ऑनलाइन नहीं लगती ।
शास्त्री ने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग के कुछ दलित विरोधी अधिकारी, सफाई कर्मचारी और सीवरमैंनो की ऑनलाइन हाजिरी लगवाने के लिए मजबूर कर रहे हैं और काम करते हुए उनका वेतन काटने का आदेश जारी कर रहे हैं। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों की तानाशाही और शोषण के खिलाफ आज प्रदेश भर में पालिकाओं, परिषदों, निगमों व फायर कर्मियों ने क्रार्मिक भूख हड़ताल कर नाराजगी प्रकट की है।
शास्त्री ने प्रेस को ब्यान जारी करते हुए कहा कि यदि सरकार दलित हितैषी है तो पानीपत व सोनीपत के निगम आयुक्त के खिलाफ सफाई कर्मचारियों को प्रताडि़त करने व काम करते हुए उनका वेतन काटने का आदेश जारी करने के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएं। नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि संघ शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों की तानाशाही के खिलाफ 24 मई को राज्य कमेटी की बैठक बुलाकर बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार करेगा।