मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निगम अधिकारी करेंगे सड़क निर्माण में घटिया सामग्री की जांच

05:43 AM May 23, 2025 IST
हिसार में बृहस्पतिवार को समाधान शिविर में शिकायतों की सुनवाई करते उपायुक्त अनीश यादव। -हप्र

हिसार, 22 मई (हप्र)
जिला प्रशासन द्वारा वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त अनीश यादव ने जनसमस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया।
समाधान शिविर में आर्य नगर निवासी प्रदीप कुमार द्वारा उनकी दुकान पर अवैध कब्जा कर सर्विस स्टेशन चलाने तथा जहाजपुल प्रताप नगर निवासी केशव द्वारा सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री प्रयोग करने की शिकायत पर उपायुक्त अनीश यादव ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश िदए कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।
इसी प्रकार हांसी निवासी रमेश कुमार, सुरेश कुमार व नरेेश कुमार द्वारा उनकी जमीन पर किए गए नाजायज कब्जे को हटवाने की शिकायत पर उपायुक्त ने जिला राजस्व अधिकारी को मौका मुआयना कर शिकायत का उचित समाधान करने के निर्देश दिए।
आकार वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा बरसाती नाले के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने व पटेल नगर निवासी शिव कुमार द्वारा सडक़ मरम्मत के कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायत पर उपायुक्त ने पब्लिक हैल्थ विभाग के एसई को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
गांव श्यामसुख निवासी सतबीर द्वारा विधुर पेंशन न बनने, सेक्टर 9-11 निवासी पवन कुमार ने बुढ़ापा पेंशन बनवाने तथा गांव सीसवाल निवासी निशा ने दिव्यांग पेंशन न बनने की शिकायत पर उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को दस्तावेज की जांच उपरांत पेंशन संंबंधी आगामी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पटेल नगर निवासी शिव कुमार ने आठ मरला कॉलोनी को कैमरी रोड फीडर से जोड़ने का निवेदन किया जिस पर उपायुक्त ने फिजिबिलिटी चेक करने के
निर्देश दिए।

Advertisement

Advertisement