निगमायुक्त ने किया बागवानी कचरा उठान कार्यों का निरीक्षण
04:42 AM Apr 06, 2025 IST
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने शनिवार को जोन-2 के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर सफाई व्यवस्था व बागवानी कचरा उठान कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए व्यवस्था में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। निगमायुक्त ने न्यू रेलवे रोड, प्रकाश पुरी चौक, दौलताबाद फ्लाईओवर, रेलवे स्टेशन, भीमगढ़ खेड़ी, सब्जी मंडी के सामने व सेक्टर-5 सहित आसपास के क्षेत्रों का जायजा लिया।
गुरुग्राम, 5 अप्रैल (हप्र)
Advertisement
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और बागवानी कचरा उठान कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाया जाए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त आयुक्त डॉ. जयवीर यादव, चीफ इंजीनियर विजय ढाका, सहायक अभियंता कृष्ण कुमार, कनिष्ठ अभियंता व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement