मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निगमायुक्त ने कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

09:10 AM Oct 13, 2023 IST
बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में गुरुग्राम की निवर्तमान मेयर मधु आजाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ। -हप्र

गुरूग्राम, 12 अक्तूबर (हप्र)
नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नगर निगम गुरूग्राम, नगर परिषद सोहना व पटौदी मंडी तथा नगर पालिक फरूखगनर के अधिकारीगण उपस्थित रहे। निगमायुक्त ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार तथा सेल्फ सर्टिफिकेशन कार्य में तेजी लाएं। प्रॉपर्टी टैक्स डाटा से संबंधित प्राप्त होने वाली आपत्तियों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। अगर आपत्तियों का समाधान सही प्रकार से करेंगे, तो प्रॉपर्टी टैक्स से आने वाली आय में भी बढ़ोतरी होगी। प्राप्त आपत्तियों को बिना किसी वैध कारण के वापस ना किया जाए। सभी संयुक्त आयुक्त अपने स्तर पर इस प्रकार के कम से कम 50 मामले चैक करें तथा अगर कोताही मिलती है तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई अमल में लाएं। इस मामले में 15 दिन में रिपोर्ट भेजने के निर्देश भी संयुक्त आयुक्तों को दिए।
बैठक में निगमायुक्त ने कहा कि सीएम विंडो व जनसंवाद सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का समाधान निर्धारित समयसीमा में करना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाएं। उन्होंने सदर बाजार स्थित मल्टीलेवल कार पार्किंग के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त अमरदीप सिंह, संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार, डा. नरेश कुमार, संजीव सिंगला, अखिलेश यादव व विजय यादव, चीफ अकाउंट्स ऑफिसर विजय सिंगला, सीएमओ डा. आशीष सिंगला, सीटीपी सतीश पाराशर, एसई राधेश्याम शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Advertisement

सीएम से मिलीं निवर्तमान मेयर मधु आजाद

गुरूग्राम (हप्र) : गुरूग्राम की निवर्तमान मेयर मधु आजाद चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शामिल हुई। यह बैठक प्रदेश के सभी मेयर के साथ आयोजित की गई थी, जिसमें शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता, सचिव एवं आयुक्त विकास गुप्ता तथा निदेशक डा. यशपाल यादव सहित अन्य अधिकारीगण शामिल हुए। गुरूग्राम की निवर्तमान मेयर मधु आजाद ने मुख्यमंत्री व स्थानीय निकाय मंत्री को गुरूग्राम में विकास कार्यों की स्थिति, नगर निगम गुरूग्राम की कार्यशैली तथा समस्यओं के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान कई बड़ी परियोजनाएं नगर निगम गुरूग्राम द्वारा शुरू की गई, जिनका कार्य अभी चल रहा है। उन्होंने कहा कि इन कार्यों में और अधिक तेजी लाने की आवश्यकता है, ताकि जल्द से जल्द कार्य पूर्ण हों और नागरिकों को इनका लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि सदर बाजार में बन रही मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे जल्द पूरा करवाने की आवश्यकता है। इसके अलावा, कमान सराय में पार्किंग निर्माण कार्य भी शुरू करवाया जाना है। इन दोनों पार्किंग के बनने के बाद क्षेत्र के नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा क्योंकि फिलहाल इस क्षेत्र में पार्किंग की बहुत भारी समस्या है। उन्होंने मौजूदा समय की सफाई व्यवस्था की स्थिति के बारे में भी अवगत कराया। श्रीमती आजाद ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि जब तक नगर निगम चुनाव नहीं होते हैं, तब तक अधिकारियों को ये निर्देश दें कि महीने में एक बार निवर्तमान मेयर टीम व पार्षदों के साथ एक बैठक करें क्योंकि आम जनता निवर्तमान टीम के पास ही समस्याएं लेकर आती है। इसके अलावा आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में बिजली-पानी मुहैया करवाने की तर्ज पर सीवरेज व्यवस्था भी करने की गुजारिश बैठक में की गई, ताकि यहां के नागरिकों को कुछ राहत मिल सके।

Advertisement
Advertisement