मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निकाय चुनाव : हथीन में नामांकन शुरू, 17 तक भरे जाएंगे फार्म

05:15 AM Feb 11, 2025 IST
सांकेतिक फोटो

हथीन, 10 फरवरी (निस)

Advertisement

हथीन नगर पालिका के चुनाव 2 मार्च को होंगे। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 11 से शुरू होगी और 17 फरवरी तक जारी रहेगी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि नगर पालिका चुनाव की घोषणा के साथ ही नगर पालिका हथीन में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है, जिसकी सभी को अनुपालना करनी होगी। चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति 11 से 17 फरवरी तक सुबह 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक सभी कार्य दिवसों पर नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 18 फरवरी को नामांकन-पत्रों की जांच व छंटनी की जाएगी। उम्मीदवार 19 फरवरी को दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन वापस ले सकेंगे। इसी दिन 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद बुधवार 19 फरवरी को ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों व मतदान केन्द्रों की सूची निर्धारित स्थान पर चस्पा कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रविवार 2 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा और 12 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना करवाई जाएगी। मतगणना के बाद चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे।

सभी प्रत्याशियों को रखना हाेगा चुनाव खर्च का ब्योरा

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि नगर पालिका चेयरमैन पद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की खर्च सीमा 12 लाख 50 हजार रुपये और पार्षद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की खर्च सीमा 3 लाख रुपए निर्धारित की गई है। सभी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव खर्च का ब्योरा रखना होगा और चुनाव परिणाम घोषित होने के 30 दिन के अंदर उपायुक्त या राज्य चुनाव आयोग की ओर से अधिकृत अधिकारी के पास जमा करवाना होगा।

Advertisement

ईवीएम से होगी चुनाव प्रक्रिया संपन्न

किसी प्रत्याशी की आपराधिक पृष्ठभूमि है तो उसे उसका पूरा ब्योरा सार्वजनिक करना होगा। इसके लिए उसे स्थानीय हिंदी व अंग्रेजी समाचार-पत्रों में पूरी जानकारी प्रकाशित करवानी होगी। चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने में ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा। नगर पालिका हथीन चुनाव के लिए एमडी शुगर मिल विकास यादव को रिटर्निंग अधिकारी नामित किया गया है।

 

Advertisement