निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल, 12 को शून्य पर आउट होगी कांग्रेस : नायब सैनी
जितेंद्र अग्रवाल/हप्र
अम्बाला शहर, 28 फरवरी
नगर निगम के चुनावों का जब 12 मार्च को परिणाम आएगा तो कांग्रेस शून्य पर आउट मिलेगी, क्योंकि एक तो पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में एक तरफा माहौल है और दूसरे कांग्रेस नेता केवल ट्वीट पर ही सक्रिय हैं, धरातल पर कहीं नहीं। केजरीवाल दिल्ली चुनाव हारने के बाद अभी तक बेहोशी की हालत में है और पंजाब में भी उसका बुरा हाल है। ये कहना है मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का। वह आज अम्बाला नगर निगम की मेयर प्रत्याशी शैलजा सचदेवा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कमल का बटन दबाकर एक-एक वोट भाजपा को दें, बाकी कामों की जिम्मेदारी मेरी है। क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं रहेगी। सीएम सैनी ने कहा कि सभी को मालूम है कि हम तेज गति से काम करने वाले हैं। निकाय चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य व तरक्की की नींव रखने का अवसर है।
मुख्यमंत्री सैनी ने कांग्रेस पर तंज कसा कि यदि जनहित की कोई घोषणा की जाती है तो उसकी शिकायतें करके रुकवाने की कोशिश करते हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि कांग्रेस को जीरो पर आउट करना है। प्रधानमंत्री मोदी का एक ही विजन है कि भारत विकसित राष्ट्र बनें। विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी दिन-रात काम कर रहे हैं। ट्रिपल इंजन व थ्री टायर सिस्टम की सरकार बनाकर हमें पीएम मोदी और वीरों के सपनों को साकार करना है।
विपक्ष पर हमलावर होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोल रहे थे कि भाजपा सरकार ने 100 दिनों में कुछ नहीं किया। हमने विधानसभा चुनाव में 240 वादे किए थे, जिनमें सरकार ने 18 वादों को पूरा कर दिया है जबकि 10 की वित्त और प्रशासनिक अप्रूवल आनी है। हमारी सरकार ने माताओं, बहनों को 2100 रुपये देने का वादा किया है, जिसके लिए बड़े बजट की जरूरत है। विधानसभा सत्र 7 मार्च से शुरू हो रहा है और हम माताओं, बहनों को 2100 रुपये देने का काम करेंगे। उन्होंने ये भाजपा सरकार है जो कहती है उसे 100 प्रतिशत मोदी गारंटी के साथ पूरा भी करती है।
दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव में हरियाणा के लोगों पर झूठा आरोप लगाया था कि यमुना के पानी में जहर मिलाया है। मैने खुद यमुना का पानी पीकर दिल्ली के लोगों को बता दिया था कि केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं। दिल्ली की जनता ने विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को ऐसा पानी पिलाया कि उसे सत्ता से बाहर कर दिया और अब उसे अपनी सुध ही नहीं है, पूरी आम आदमी पार्टी सुध भूल चुकी है। मुख्यमंत्री ने भावुक होकर कहा कि आज मैं अपने घर व परिवार में कुछ लेने आया हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोग मुझे कुछ न कुछ देकर ही भेजेंगे। जो उत्साह व जोश मैं देख रहा हूं, उससे तय है कि आप लोगों ने कमल का फूल खिलाने का पक्का मन बनाया हुआ है। जनसभा को पूर्व मंत्री असीम गोयल, वरिष्ठ नेत्री बंतो कटारिया, जिला प्रधान मनदीप राणा, संदीप सचदेवा आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर जगमोहन लाल कुमार, नीता खेड़ा, मीना ढींगरा, राजेश मेहता, पवित्र सिंह बाजवा व सभी मंडल अध्यक्ष, पार्षद मौजूद रहे।