निकाय चुनाव में कांग्रेस जल्द जारी करेगी सूची : बघेल
बघेल ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है और आगामी निकाय चुनावों में भी पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जल्द ही उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी और पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़कर गुरुग्राम व मानेसर नगर निगमों में जीत दर्ज करेगी।
पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस को पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरना होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में गुरुग्राम की स्थिति बदहाल हो चुकी है। सफाई व्यवस्था, सड़कें और अन्य बुनियादी सुविधाएं चरमरा चुकी हैं।
गुडग़ांव जिला प्रभारी करण सिंह दलाल ने कहा कि जनता भाजपा की नीतियों से नाराज है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के बीच जाकर महंगाई, बेरोजगारी और अन्य समस्याओं को उठाएगी। पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया ने कहा कि कांग्रेस मजबूत स्थिति में है और जनता का समर्थन उनके साथ है। बैठक में सहप्रभारी अशोक बुवानीवाला, राजा राम, शहरी चुनाव प्रभारी पंकज डावर, ग्रामीण प्रभारी बिल्लू सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।