मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निकाय चुनावों में ईवीएम के साथ वीवीपैट नहीं लगाना गलत मंशा की ओर इशारा : करण दलाल

04:15 AM Mar 02, 2025 IST
पूर्व मंत्री करण दलाल।- फाइल फोटो

चंडीगढ़ 1 मार्च (ट्रिन्यू)
कांग्रेस के गुरुग्राम प्रभारी एवं पलवल के पूर्व विधायक करण सिंह दलाल ने राज्यपाल को शिकायत देकर नगर निगम चुनाव में चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर आशंका जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने उत्तराखंड के चुनाव का उदाहरण देकर बैलेट पेपर से चुनाव कराने का अनुरोध किया था। आयोग ने इसे अस्वीकार कर दिया।
राज्यपाल को दिए गए पत्र में दलाल ने बताया कि आयोग ने कांग्रेस की मांग को यह कहकर अस्वीकार कर दिया कि उनके पास पर्याप्त वीवीपैट मशीनें नहीं हैं। साथ ही कहा कि अधिनियम में नगर निगम चुनाव में भी ईवीएम के इस्तेमाल का प्रावधान है। दलाल का कहना है कि वर्तमान में देश के अन्य भागों में चुनाव नहीं हो रहे। चुनाव आयोग के पास पर्याप्त ईवीएम उपलब्ध हैं, जहां से राज्य चुनाव आयोग व्यवस्था कर सकता है। यह समझ में नहीं आता कि पर्याप्त वीवीपैट ना होने का बहाना क्यों बनाया जा रहा है। इससे राज्य चुनाव आयोग की मंशा पर संदेह ही होता है। दलाल ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने दिए गए निर्णयों में एडीआर बनाम ईसीआई एवं अन्य, सुब्रमण्यम स्वामी बनाम ईसीआई एवं अन्य ने कहा है कि चुनाव आयोग को विवाद की स्थिति में कम से कम 5 प्रतिशत का मिलान करने के लिए वीवीपैट को सुरक्षित रखना चाहिए।

Advertisement

Advertisement