नालों में मलबा गिराने पर मेयर शैलजा सचदेवा का कड़ा रुख
अम्बाला शहर, 22 अप्रैल (हप्र)
शहर में नालों में गिराए जा रहे मलबे और कूड़े ने सफाई व्यवस्था को चोक कर दिया है और पानी की निकासी में भी बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है। यह समस्या उस समय सामने आई जब मेयर शैलजा सचदेवा ने आज सुबह नगर निगम के सफाई अभियान का निरीक्षण किया। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वे नालों में कूड़ा न डालें, और चेतावनी दी कि यदि ऐसा किया गया तो नगर निगम कड़ी कार्रवाई करेगा।
मेयर ने कबीर नगर स्थित बड़े नाले का निरीक्षण किया और सफाई प्रक्रिया की जानकारी ली। मौके पर प्रीतम सिंह गिल और संजय लाकड़ा सहित अन्य सदस्यों के साथ उन्होंने ठेकेदार से सफाई के प्लान पर चर्चा की। इस दौरान कई स्थानीय लोग भी मेयर से मिले और उनकी समस्याओं को साझा किया। इसके बाद मेयर मानव चौक स्थित पुलिया पर पहुंची, जहां उन्होंने पाया कि नाले में जगह-जगह मलबा गिराए जाने के कारण पानी की निकासी रुक रही है। इसके अलावा नाले की पुलिया के नीचे पाइप में कूड़ा फंसा हुआ था।
मेयर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 16 लोगों की टीम को नाले की सफाई के लिए भेजा। उन्होंने स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों से अपील की कि वे नाले में कूड़ा न डालें और प्लास्टिक के लिफाफों का इस्तेमाल कम से कम करें। साथ ही, दुकानदारों से आग्रह किया कि वे पैकिंग सामग्री को नाले में न डालें और किसी भी ऐसे व्यक्ति की सूचना नगर निगम अधिकारियों को दें, जो कूड़ा नाले में डालते हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द ही नालों में कूड़ा डालने वालों के चालान किए जाएंगे। मेयर ने यह भी बताया कि यदि किसी को डोर टू डोर कूड़ा उठाने की सुविधा नहीं मिल पाती है, तो वे नगर निगम के कूड़ा संग्रहण पॉइंट पर अपना कूड़ा जमा कर सकते हैं।