मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नाला ओवरफ्लो होने से खाली प्लाटों में भरा पानी

06:18 AM Sep 08, 2021 IST

झज्जर, 7 सितंबर (हप्र)

Advertisement

बादली में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाया गया नाला ग्रामीणों के लिए आफत बन गया है। नाला ओवरफ्लो होने से पानी खाली प्लाटों में जम गया जिससे ग्रामीणोंं की परेशानी बढ़ गई है। पानी की दुर्गंध और मच्छर मक्खियों के बढ़ने से बीमारी फैलने का अंदेशा भी बना है। ग्रामीणों ने उपमंडल अधिकारी से नाले की सफाई और प्लाटों से पानी निकासी का प्रबंध करवाए जाने की मांग की है। ग्रामीण रणधीर, सुनील, मनप्रीत, जयदीप, प्रमजीत, भतेरी, अन्नू, पिंकी, नोनू ने बताया कि चार दिन से नाला ओवरफ्लो है। लाडपुर और पेलपा मोड़ पर साथ लगते प्लाटों में पानी रिसना शुरू हो गया और अब पानी प्लाटों में भर गया है। गंदा पानी भरने से बस्ती में मच्छर व मक्खी आदि फैल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी समाधान नहीं किया जा रहा है। मंगलवार को ग्रामीणों ने प्रशासन को बताया है कि जल्द ही ओवरफ्लो नालों की साफ सफाई नहीं की गई तो बस्ती के ग्रामीण सड़क पर उतरकर अपना रोष जताएंगे। वहीं, एसडीएम बादली विशाल कुमार का कहना है कि ओवरफ्लो नालों का निरीक्षण कर समस्या का समाधान करवाया जाएगा ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। संबंधित विभाग से नालोंं की सफाई करवाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
ओवरफ्लोप्लाटों