मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नारनौल शहर में बनेगा पहला अत्याधुनिक इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

04:27 AM Apr 21, 2025 IST
नारनौल शहर के मेहता चौक के पास बनने वाले इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का डिजाइन। -हप्र

नारनौल, 20 अप्रैल (हप्र)
नगर परिषद नारनौल शहर के मेहता चौक के समीप अत्याधुनिक इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाएगी। लगभग 8 करोड़ की लागत से बनने वाले इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को लेकर 23 अप्रैल को विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास गुप्ता के समक्ष इस प्रोजेक्ट की समीक्षा होगी। इसके बाद इसके निर्माण के बारे में प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नगर आयुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि एक साल में इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कुल 1670 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनने वाला यह दो मंजिला भवन हर उम्र के खेल प्रेमियों के लिए एक वरदान साबित होगा। इस इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दो मंजिला इमारत बनाई जाएगी। इसमें इंडोर कोर्ट, टेबल टेनिस हॉल, वीआईपी सिटिंग, कैफे, मेडिकल रूम, कोचिंग कैबिन, लॉकर रूम और महिला-पुरुषों के लिए स्वच्छ टॉयलेट्स जैसी सुविधाएं होंगी।
नगर परिषद के एक्सईएन सुंदर श्योराण ने इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार नारनौल में ऐसा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनने जा रहा है जो खिलाड़ियों की शारीरिक, मानसिक और तकनीकी ज़रूरतों को एक ही छत के नीचे पूरा करेगा। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण में पर्यावरण का पूरा ध्यान रखा गया है। पर्यावरण मानकों को ध्यान में रखते हुए सोलर एनर्जी, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट जैसी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था इसमें की गई है। इसका कार्य पूर्ण होने के बाद इसका संचालन स्पोर्ट्स ऑथोरिटी हरियाणा को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रेलवे स्टेशन से केवल 2.3 किमी और बस स्टैंड से 2.8 किमी दूर स्थित होगा और सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम से सिर्फ 750 मीटर दूरी पर है। ऐसे में इसकी पहुंच हर वर्ग के लोगों के लिए बेहद आसान होगी। नारनौल के युवाओं के लिए यह केवल एक इमारत नहीं, बल्कि एक सपना होगा जो हकीकत में बदलेगा। इस तरह का प्रोजेक्ट महेंद्रगढ़ में पहली बार बनेगा।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement