नारनौल में 390 क्विंटल सरसों की खरीद
नारनौल, 27 मार्च (हप्र)
जिले में सरसों कटाई के समय में हुई बारिश एवं ओलावृष्टि की वजह से मंडी में बिक्री के लिए आ रही सरसों में अभी भी नमी बनी हुई है। इस संबंध में खरीद एजेंसी ने किसानों से सरसों को सुखाकर बिक्री के लिए लाने का आह्वान किया है। फिलहाल सरसों में 10-12 एवं किसी में अधिक नमी आ रही है।
मार्केट कमेटी सचिव नुकुल यादव, वेयर हाउस कार्पोरेशन नारनौल की प्रबंधक रूबी हुड्डा एवं मार्केटिंग कोऑपरेटिव सोसायटी के प्रबंधक रोशन लाल ने खरीद की शुरुआत की। बृहस्पतिवार को किसानों 18 किसानों की 298 क्विंटल सरसों की खरीद की गई। वहीं गत दिवस 92 क्विंटल सरसों खरीदी गई थी। अब तक दो दिन में 390 क्विंटल सरसों की सरकारी खरीद हुई है।
रेवाड़ी (हप्र) : बावल की अनाज मंडी में 24 मार्च से शुरू हुई सरसों फसल की खरीद में किसान जमकर रुचि दिखा रहे हैं। प्रशासन द्वारा अभी तक फसल बेचने के लिए कोई शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। इसके कारण प्रशासन द्वारा ‘पहले लाये-पहले बेचें’ की नीति पर काम करते हुए किसानों की फसल खरीदी जा रही है।
बावल मार्किट कमेटी के सहायक सचिव राकेश कुमार ने कहा कि 24 मार्च को 25 किसानों की 531 क्विंटल, 25 मार्च को 83 किसानों की 1685 क्विंटल, 26 मार्च को 107 किसानों की 2425 क्विंटल व बृहस्पतिवार को 124 किसानों की 2500 क्विंटल सरसों खरीद की गई है। इस मौके पर वेयर हाउस के अधिकारी सुरेन्द्र सिंह भी मौजूद थे।
कनीना (निस) : कनीना मंडी में सरसों की आवक जोर पकडने लगी है। बृहस्पतिवार को तीसरे दिन मंडी में 49 किसानों की 999 क्विंटल सरसों की खरीद की गई। मंडी सुपरवाइजर सतीश कुमार ने बताया कि तीन दिन में 340. क्विंटल सरसों की खरीद की जा चुकी लेकिन उठान कार्य शुरू नहीं हो सका है। उठान कार्य समय पर न होने से मंडी में अव्यवस्था पनपने की संभावना बनती जा रही है।
मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह ने किसानों से कहा कि मंडी में साफ-सुथरी तथा सुखाकर सरसों लेकर आएं। सरसों की खरीद नैफेड के लिए एनसीसीएफ,नैशनल को-आॅपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन के माध्यम से स्टेट वेयर हाउस द्वारा की जा रही है।