For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नारनौल में बढ़ रही वारदातों के विरोध में एसपी निवास के बाहर दिया धरना

04:32 AM May 05, 2025 IST
नारनौल में बढ़ रही वारदातों के विरोध में एसपी निवास के बाहर दिया धरना
नारनौल में एसपी निवास के बाहर प्रदर्शन करते हुड्डा सेक्टर वासी। -हप्र
Advertisement
नारनौल, 4 मई (हप्र)
Advertisement

नारनौल शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में आज सेक्टर-एक के निवासियों ने पुलिस अधीक्षक निवास के बाहर प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासियों का कहना था कि शहर के साथ-साथ सेक्टर में आए दिन आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रहीं हैं। पुलिस इन पर शिकंजा कसने में नाकामयाब है। इसलिए सेक्टर-एक में सुरक्षा व्यवस्था कायम की जाए।

प्रदर्शन के बाद उन्होंने डीएसपी रणदीप सिंह को एक ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर सेक्टर-एक के लोगों का कहना था कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा आपराधिक घटनाओं को लगातार अंजाम दिया जा रहा है। जैसे महिलाओं से चैन स्नैचिंग, घरों में घुसकर घोरी, महिलाओं से अभद्र व्यवहार और हाल ही में सेवानिवृत्त प्रोफेसर विष्णु कुमार के मकान नम्बर 38 सेक्टर-1 पार्ट-1, हुड्डा नारनौल में पिस्तौल से किया गया हमला जैसी वारदातें शामिल हैं।

Advertisement

इन वारदातों के कारण सेक्टर में असुरक्षा व भय का माहौल है, जिससे आम नागरिक विशेषकर महिलाएं, बच्चे एवं वृद्ध अत्यधिक परेशान है। उन्होंने सेक्टर में सीसीटीवी कैमरे लगाने, पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने, अनधिकृत प्रवेश रास्तों पर रोक लगाने और विष्णु गर्ग पर पिस्तौल से हमला कर जान से मारने की कोशिश करने के आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। इस मौके पर सेक्टर एक के काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Advertisement
Tags :
Advertisement