नारनौल, 4 मई (हप्र)नारनौल शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में आज सेक्टर-एक के निवासियों ने पुलिस अधीक्षक निवास के बाहर प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासियों का कहना था कि शहर के साथ-साथ सेक्टर में आए दिन आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रहीं हैं। पुलिस इन पर शिकंजा कसने में नाकामयाब है। इसलिए सेक्टर-एक में सुरक्षा व्यवस्था कायम की जाए।प्रदर्शन के बाद उन्होंने डीएसपी रणदीप सिंह को एक ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर सेक्टर-एक के लोगों का कहना था कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा आपराधिक घटनाओं को लगातार अंजाम दिया जा रहा है। जैसे महिलाओं से चैन स्नैचिंग, घरों में घुसकर घोरी, महिलाओं से अभद्र व्यवहार और हाल ही में सेवानिवृत्त प्रोफेसर विष्णु कुमार के मकान नम्बर 38 सेक्टर-1 पार्ट-1, हुड्डा नारनौल में पिस्तौल से किया गया हमला जैसी वारदातें शामिल हैं।इन वारदातों के कारण सेक्टर में असुरक्षा व भय का माहौल है, जिससे आम नागरिक विशेषकर महिलाएं, बच्चे एवं वृद्ध अत्यधिक परेशान है। उन्होंने सेक्टर में सीसीटीवी कैमरे लगाने, पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने, अनधिकृत प्रवेश रास्तों पर रोक लगाने और विष्णु गर्ग पर पिस्तौल से हमला कर जान से मारने की कोशिश करने के आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। इस मौके पर सेक्टर एक के काफी संख्या में लोग मौजूद थे।