नारनौल में पुलिस ने चलाया अभियान, होटलों की जांच की
नारनौल, 30 नवंबर (हप्र)
पुलिस ने शहर के होटल और रेस्टोरेंट की जांच की। पुलिस टीम होटलों के कमरों के अंदर तक पहुंची। काउंटर पर कमरे किराए पर देते समय लगाए रजिस्टर की जांच की। महाबीर चौकी इंचार्ज ने होटल कर्मचारियों को कमरा किराए पर देते समय रजिस्टर में व्यक्ति का पूरी जानकारी लिखने और उनका पहचान पत्र भी लेने के निर्देश दिए। इसके साथ टीम ने होटलों में सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की।
महाबीर चौकी इंचार्ज उप–निरीक्षक रवि कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर के होटलों और रेस्टोरेंट की जांच की। इससे होटलों में अफरा-तफरी मच गई। होटलों में जिन व्यक्तियों ने कमरा किराए पर लिया हुआ था, पुलिस ने उनसे भी पूछताछ की।
होटल संचालक और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिस भी व्यक्ति को कमरा किराए पर दें, उसका नाम, मोबाइल नंबर, पता रजिस्टर में लिखें। साथ ही होटल में ठहरने वालों के पहचान पत्र अवश्य लें और पहचान-पत्र की जांच भी करें। साथ ही कहा कि नाबालिग को कमरा किराए पर ना दें। होटल में सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे चालू रखें, यदि कैमरे खराब हैं तो उन्हें चालू कराएं। लोगों के सहयोग से ही पुलिस असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगा सकती है।