For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नारनौल में तेज बारिश से जगह-जगह भरा पानी

04:41 AM Jul 02, 2025 IST
नारनौल में तेज बारिश से जगह जगह भरा पानी
नारनौल में मंगलवार सुबह हुई बरसात के बाद शहर की गलियों में जमा बरसात का पानी। -हप्र
Advertisement
नारनौल, 1 जुलाई (हप्र)क्षेत्र में मंगलवार सुबह मानसून की पहली तेज बारिश हुई। सुबह से ही आसमान में काली घटाएं छाने लगी थी। जिसके बाद सुबह पौने आठ बजे तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब एक घंटे तक चला। बारिश के कारण शहर में अनेक जगह जलभराव हो गया। नारनौल में 35 एमएम बारिश दर्ज की गई। सुबह सवेरे आई इस बारिश के कारण तीन-चार दिनों से पड़ रही तेज उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। बारिश के कारण शहर के अनेक मोहल्लों में पानी जमा हो गया। शहर के मोहल्ला नई सराय, सैन चौक, पुरानी सराय, पार्क गली, पुल बाजार, नई अनाज मंडी व मोहल्ला चांदुवाड़ा सहित अनेक जगह बारिश का पानी भर गया।
Advertisement

भारतीय मौसम विभाग की आंकड़ों की माने तो महेंद्रगढ़ में 51 एमएम, अटेली में 46 एमएम, कनीना में 27, सतनाली में 15 एमएम बारिश दर्ज की गई।

स्कूल खुले पर हाजिरी काफी कम

मंगलवार एक जुलाई को सुबह पौने आठ बजे बारिश शुरू हुई। छुट्टियों के बाद आज ही स्कूल खुले थे। यह समय बच्चों के स्कूल जाने का भी है। मगर बारिश के कारण स्कूलों में पहले दिन बच्चों की हाजिरी न के बराबर रही। इससे कम ही बच्चे स्कूल में पहुंच पाए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement