मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नारनौल में घी-चीनी व्यापारी के घर पर इनकम टैक्स की रेड

04:11 AM Feb 21, 2025 IST
गुरुनानकपुरा में व्यापारी के घर पर तैनात बीएसएफ के जवान। -हप्र

नारनौल, 20 फरवरी (हप्र)
नारनौल शहर में एक घी एवं चीनी व्यापारी के प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। हालांकि उक्त व्यापारी कई दिनों से शहर से गायब है। टीम ने व्यापारी की नई मंडी स्थित दुकान और मोहल्ले में बने मकान पर रेड की। इनकम टैक्स की टीम के साथ सुरक्षा के लिए बीएसएफ के जवान भी हैं।

Advertisement

जानकारी अनुसार शहर के मोहल्ला गुरुनानकपुरा निवासी हितेष मदान ने राजीव चौक के पास नई अनाज मंडी में घी व चीनी की दुकान की हुई है। उनकी फर्म का नाम दर्शनलाल अशोक कुमार है। इनकम टैक्स पंचकूला की टीम ने आज उनके नई मंडी के प्रतिष्ठान पर सुबह करीब आठ बजे रेड की। इसके बाद मोहल्ला गुरुनानकपुरा में उनके मकान पर भी रेड की गई है। छापेमारी की सूचना के बाद शहर थाना से पुलिस भी पहुंची तथा सुरक्षा व्यवस्था की बात टीम से की। व्यापारी हितेष करीब एक महीने से घर पर नहीं है। इनका छत्तीसगढ़ व दिल्ली में भी इसी तरह का व्यापार है। आस पड़ोस के लोगों के अनुसार हितैष मदान कई दिनों से घर पर नहीं दिखाई देते न ही वे फर्म में मिले हैं।

Advertisement
Advertisement