नारनौल में घी-चीनी व्यापारी के घर पर इनकम टैक्स की रेड
नारनौल, 20 फरवरी (हप्र)
नारनौल शहर में एक घी एवं चीनी व्यापारी के प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। हालांकि उक्त व्यापारी कई दिनों से शहर से गायब है। टीम ने व्यापारी की नई मंडी स्थित दुकान और मोहल्ले में बने मकान पर रेड की। इनकम टैक्स की टीम के साथ सुरक्षा के लिए बीएसएफ के जवान भी हैं।
जानकारी अनुसार शहर के मोहल्ला गुरुनानकपुरा निवासी हितेष मदान ने राजीव चौक के पास नई अनाज मंडी में घी व चीनी की दुकान की हुई है। उनकी फर्म का नाम दर्शनलाल अशोक कुमार है। इनकम टैक्स पंचकूला की टीम ने आज उनके नई मंडी के प्रतिष्ठान पर सुबह करीब आठ बजे रेड की। इसके बाद मोहल्ला गुरुनानकपुरा में उनके मकान पर भी रेड की गई है। छापेमारी की सूचना के बाद शहर थाना से पुलिस भी पहुंची तथा सुरक्षा व्यवस्था की बात टीम से की। व्यापारी हितेष करीब एक महीने से घर पर नहीं है। इनका छत्तीसगढ़ व दिल्ली में भी इसी तरह का व्यापार है। आस पड़ोस के लोगों के अनुसार हितैष मदान कई दिनों से घर पर नहीं दिखाई देते न ही वे फर्म में मिले हैं।