नारनौल में कड़ाके की ठंड, रात का तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस
05:29 AM Jan 08, 2025 IST
नारनौल, 7 जनवरी (हप्र) : शीतलहर चलने के कारण क्षेत्र के मौसम में काफी बदलाव आया है। बादल छाए रहने और ठंडी हवाओं से घर से बाहर निकलने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मंगलवार को सुबह व शाम को शीतलहर चलती रही। बाजारों में कई दुकानदारों ने तो ग्राहकों के लिए दुकानों के बाहर अलावों को जलाकर रखा, ताकि कुछ देर ठंड से राहत मिल सके।
अधिकतर स्थानों पर दिन और रात का तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है। नारनौल के दिन व रात का तापमान क्रमश: 15.6 व 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा। 11 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से मैदानी राज्यों, विशेषकर, हरियाणा, एनसीआर, दिल्ली में एक बार फिर तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश की संभावना बन रही है।
Advertisement
Advertisement