नारनौंद मॉडल स्कूल के बच्चों की ऑन जॉब ट्रेनिंग शुरू
06:00 AM Mar 21, 2025 IST
नारनौंद (निस) : स्किल इंडिया मुहिम के तहत नारनौंद मॉडल स्कूल के 9वीं से 12वीं तक के बच्चों की 80 घंटे की ऑन जॉब ट्रेनिंग की शुरू की गई, जिसका उद्देश्य बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान करना है। इस पहल के तहत, सैकड़ों बच्चों को खेड़ी चौपटा और राखी गढ़ी में ट्रेनिंग दी जा रही है। मॉडल स्कूल नारनौंद के प्राचार्य जितेंद्र सोनी ने बताया कि भागमल नर्सिंग कॉलेज, खेड़ी चौपटा और राखी आईटीआई में हेल्थ केयर व आईटी के सैकड़ों बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। चौधरी भागमल कॉलेज की प्रिंसिपल मनजीत सिहाग ने बताया कि बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाने में ये ट्रेनिंग मिल का पत्थर साबित होगी। मौके पर काॅलेज के डायरेक्टर सुभाष बेनीवाल, अजित बेनीवाल व जगदीश मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement