नारनौंद क्षेत्र में आग से 60 एकड़ गेहूं के फाने राख
नारनौंद, 24 अप्रैल (निस)
नारनौंद क्षेत्र के दो गांवों के करीब 60 एकड़ गेहूं की फसल के फाने जल कर राख हो गए। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों व एक हांसी फायर ब्रिगेड की गाड़ी के अलावा ट्रैक्टरों की मदद से कई घंटों में आग पर काबू पाया जा सका। फानों के साथ साथ करीब 6 किसानों के सोलर पैनल, बिजली की केबल, डीजल इंजन इत्यादि को भी आग से बहुत नुकसान हुआ है।
बृहस्पतिवार दोपहर को गामड़ा गांव के खेतों में अचानक गेहूं के फानों में आग लग गई। आग बहुत तेजी से फैली और मिनटों में आग भड़कती चली गई। एक के बाद एक एकड़ गेहूं के फानों की फसल खाक होती रही। आग की सूचना मिलते ही गामड़ा व राखी शाहपुर गांव में मुनियादी करवाई गई। इसके बाद किसान अपने ट्रैक्टरों पर स्प्रे पंप लेकर खेतों की तरफ दौड़ पड़े।
उसके बाद इसकी सूचना नारनौंद फायर ब्रिगेड को दी। नारनौंद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन आग इतनी फैल चुकी थी कि काबू करना मुश्किल हो रहा था। उसके बाद हांसी से फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी को मंगवाना पड़ा। फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर
काबू पाया।
ट्रैक्टरों के पीछे हैरो जोड़कर जिस तरफ आग बढ़ रही थी उस तरफ से हैरो चलाकर जुताई कर दी गई ताकि आगे बढ़ रही आग को रोका जा सके लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। हालांकि गांव की तरफ आग को बढ़ने से रोक दिया गया लेकिन तीन घंटों में करीब 60 एकड़ गेहूं की फसल के फाने जलकर राख हो गए।