नायब सरकार लोगों के कल्याण, विकास के लिए कार्य कर रही : श्याम सिंह राणा
पानीपत, 15 दिसंबर ( वाप्र)
कृषि एव पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि नायब सरकार लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। सरकार का लक्ष्य प्रदेश का विकास करना है। समाज के लोगों को पूरा महत्व दिया जा रहा है। वंचित लोगों के लिए तेजी से कार्य हो रहा है।
श्याम सिंह राणा महाराणा प्रताप क्षत्रिय सभा द्वारा आयोजित सभा में बोल रहे थे। सभा में प्रदेश के सभी जिलों से क्षत्रिय समाज के लोगों ने भाग लिया। सभा की अध्यक्षता असंध के विधायक योगेंद्र सिंह राणा व पूर्व मंत्री संजय सिंह राणा और हरियाणा सरकार में चेयरमैन अमर पाल राणा ने की। कार्यक्रम में 9 मई को महाराणा प्रताप की प्रदेश स्तरीय जयंती मनाने पर गंभीरता से विचार किया गया। इसमें पानीपत में राज्य स्तरीय जयंती मनाने की मांग रखी गई।
इस अवसर पर पानीपत सभा वरिष्ठ प्रधान सतपाल राणा ने मंत्री के समक्ष मांग पत्र रखा जिसमें श्याम सिंह राणा ने समाज की सभी मांगे मानने का भरोसा दिया। मंच संचालन सभा के महासचिव यशपाल राणा ने किया। प्रधान सुरेश राणा ददलाना ने कैबिनेट मंत्री व विधायक और समाज के लोगों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर 22 जिलों की राजपूत समाज की कार्यकारिणी उपस्थित रही।