नायब सरकार ने पेश किया सर्वहितकारी बजट: सरोज राठी
बहादुरगढ़ (निस) : नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा पेश किए बजट की सराहना करते हुए कहा कि इस बजट में सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया है। बजट में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने, महिलाओं को 1 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन समेत महिलाओं के हित में कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने का प्रावधान किया गया है। इससे साफ पता चलता है कि हरियाणा की नायब सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए संकल्पबद्ध है। चेयरपर्सन ने कहा कि भाजपा सरकार ने महिलाओं को मजबूत करने के लिए पिछले 10 सालों में कई कदम उठाए हैं। प्रदेश सरकार का वर्तमान बजट महिला, किसान, युवा, कर्मचारी, छोटे दुकानदार, गृहणी व अन्य वर्गों के लिए हितकारी बजट है। चेयरपर्सन ने हरियाणा के 2025-26 के बजट की सराहना करते हुए कहा कि ये नायब सरकार का नायाब बजट है। इसमें हर वर्ग को कुछ न कुछ दिया गया है। राठी ने कहा कि विकसित, समृद्ध और आत्मनिर्भर हरियाणा बनाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ये बजट सर्वसमावेशी और दूरदर्शी है।