नायब तहसीलदार, कानूनगो और पटवारियों का अब स्टेट काडर
हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने आखिरकार नायाब तहसीलदारों, पटवारियों और कानूनगो के मंडलीय, जिला और सेटलमेंट काडर को राज्य काडर घोषित कर दिया। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व ओंकार शर्मा ने इस संबंध मे अधिसूचना जारी कर दी है।
इस अधिसूचना के बाद अब नायब तहसीलदारों की नियुक्ति और अनुशासनात्मक अधिकार अब अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव-सह-वित्तायुक्त राजस्व के पास होंगे। कानूनगो और पटवारियों की नियुक्ति एवं अनुशासन व्यवस्था निदेशक, भूमि अभिलेख, हिमाचल प्रदेश द्वारा देखी जाएगी। नायब तहसीलदार, कानूनगो और पटवारियों की वरिष्ठता सूची एवं अन्य प्रशासनिक मामले भूमि अभिलेख निदेशक स्तर पर ही निपटाए जाएंगे। जब तक भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में आवश्यक संशोधन नहीं हो जाते, तब तक इन पदों पर भर्ती एवं पदोन्नति मौजूदा नियमों के तहत ही की जाएगी।
सुक्खू सरकार का दावा है कि उसके इस कदम का मकसद प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल और पारदर्शी बनाना है, जिससे नियुक्ति और प्रमोशन की प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सके। इसके अलावा, राज्य काडर बनने से इन पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को समान अवसर और सुविधाएं मिलेंगी। इससे पहले राज्य सरकार ने राजस्व विभाग में क्लास 3 और क्लास 4 कर्मचारी को राज्य काडर में शामिल किया है।