नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
04:26 AM Jun 29, 2025 IST
फरीदाबाद, 28 जून (हप्र)नाबालिग से गलत काम करने के मामले में डबुआ की टीम ने आरोपी को काबू किया है। डबुआ कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने पुलिस थाना में दी शिकायत में बताया कि उसकी नाबालिग बेटी 17 अप्रैल से बिना बताये कहीं चली गई जिसको काफी तलाश किया गया परंतु नही मिली। इस शिकायत पर पुलिस थाना डबुआ में मामला दर्ज किया गया।
Advertisement
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस थाना डबुआ की टीम ने मामले में कार्रवाही करते हुए 23 अप्रैल को लड़की को तलाश कर लिया था। उसने पूछताछ में बताया कि उसकी सहेली उसे एक महिला के पास ले गई और उस महिला ने नाबालिक लडक़ी से जबरन देह-व्यापार करवाया। मामले में कार्रवाई करते हुए थाना डबुआ की टीम ने जाहिद हुसैन निवासी रहटा बिलौच जिला बिजनौर उप्र को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देह-व्यापार करवाने वाली महिला ममता के सम्पर्क में था। जब नाबालिग लडक़ी उसके पास आई तो उसने फोन करके आरोपी को बुलाया और आरोपी ने नाबालिग के साथ गलत काम किया। मामले में ममता सहित पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी जाहिद हुसैन को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
Advertisement
Advertisement