मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नाबालिग छात्राओं से अश्लील हरकतें करने का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

04:23 AM Jun 18, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

सोलन, 17 जून (निस)

Advertisement

सोलन के कुनिहार थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक स्कूल शिक्षक पर नाबालिग छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने और उन्हें धमकाने के गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस अधीक्षक सोलन, गौरव सिंह ने बताया कि 16 जून को अर्की निवासी एक महिला ने कुनिहार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में महिला ने कहा कि उनकी 7 वर्षीय बेटी, जो तीसरी कक्षा में पढ़ती है, ने बताया कि स्कूल के 53 वर्षीय शिक्षक उसके साथ अश्लील हरकतें करता है और गलत तरीके से छूते हैं। महिला ने पुलिस को बताया कि 13 जून को भी शिक्षक ने उनकी बेटी के साथ ऐसी हरकत की। जब अन्य छात्राओं की माताओं से बात की, तो पता चला कि आरोपी शिक्षक ने उनकी बेटियों के साथ भी ऐसी गंदी हरकतें की हैं और उन्हें धमकाकर चुप रहने के लिए कहा। छात्राओं ने बताया कि आरोपी शिक्षक उन्हें स्कूल से निकालने की धमकी देता था और इन हरकतों के बारे में किसी को बताने से मना करता था। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। जांच में यह भी सामने आया कि वर्ष 2018 में आरोपी शिक्षक के खिलाफ अर्की पुलिस थाने में धारा 295 आईपीसी के तहत एक मामला दर्ज था। एसपी सोलन ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और पुलिस सभी पहलुओं की गहन पड़ताल कर रही है।

Advertisement
Advertisement