चंडीगढ़ (ट्रिन्यू)चंडीगढ़ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के चैप्टर मूनलाइट ने आपसी मिलन का कार्यक्रम करवाया। इसमें सेक्टर 46-51 की 32 हाउसिंग सोसायटियों के 180 सीनियर सिटीजंस ने भाग लिया। कार्यक्रम का अगाज राष्ट्रीय गान से किया गया। इसके बाद चैप्टर हैड रघबीर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। पार्षद मोहिन्दर कौर विशिष्ट अतिथि थीं। तंबोला भी करवाया गया। नवंबर माह में जन्म लेने वाले 18 सदस्यों का जन्मदिन नाच गाने के साथ व केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर कविता लेखन प्रतियोगिता एवं लघु क्विज का आयोजन किया गया । विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। डीसीबी बैंक के प्रतिनिधि एवं प्रोग्राम के सहप्रायोजक गौरव खन्ना ने मेंबरों को बैंकिंग संबंधी बहुमूल्य जानकारी दी। डॉक्टर विक्रमजीत सिंह ने सदस्यों को हड्डियों के रोगों के बारे में जागरूक किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन दीपक रीखी ने किया। ढोल की थाप पर सदस्यों ने भरपूर डांस किया।