For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नागरिक मंच ने उठाई शहर की समस्याएं, सौंपा ज्ञापन

09:03 PM Jun 27, 2023 IST
नागरिक मंच ने उठाई शहर की समस्याएं  सौंपा ज्ञापन
हिसार में मंगलवार को नगर निगम आयुक्त से मिलते नागरिक मंच के पदाधिकारी। -निस
Advertisement

हिसार, 27 जून (हप्र)
शहर की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर नागरिक मंच हिसार का शिष्टमंडल आज प्रधान चंदगीराम व सचिव सुरेंद्र सैनी के नेतृत्व में नगर निगम आयुक्त से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग उठाई। नगर निगम आयुक्त ने शिष्टमंडल को समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में चंदगीराम के अलावा सुरेंद्र सैनी, बलराज सिंह, नरेश गौतम, हितेष कुमार, राजेश बागड़ी व संदीप सिहाग आदि शामिल रहे।
नरेश गौतम ने बताया कि शिष्टमंडल की नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने शिष्टमंडल से समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि निगम आयुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि वार्ड नंबर 1 से 10 तक में कूड़ा उठाने का कार्य कई दिनों से ठप है। शहर में आवारा पशु सड़क हादसों का सबब बन रहे हैं, इसलिए शहर को आवारा पशुओं से मुक्त बनाया जाए, शहर में सड़कों व गलियोंं की स्थिति को सुधारा जाए, बरसात में शहर में जलभराव की स्थिति से बचने के लिए सीवरेज व बरसाती नालों की सफाई तुरंत करवाई जाए, शहर के मुख्य प्रवेश बिंदुओं पर प्रवेश द्वार बनाकर इन प्रवेश द्वारों का नाम आजादी के शहीदों के नाम पर रखा जाए।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×