नागरिक अस्पताल में ब्लड कम्पोनेंट सेपरेशन मशीन की सुविधा शुरू
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के प्रयासों के फलस्वरूप नारनौल स्थित नागरिक अस्पताल में अत्याधुनिक ब्लड कम्पोनेंट सेपरेशन मशीन की सुविधा का शुभारंभ किया गया है। इस सुविधा के शुरू होने से विशेषकर गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों को त्वरित और प्रभावी उपचार में भारी मदद मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि यह मशीन एक यूनिट रक्त से विभिन्न ब्लड कम्पोनेंट्स जैसे प्लाज़्मा, प्लेटलेट्स और रेड ब्लड सेल्स को अलग करने की क्षमता रखती है। इसका सीधा लाभ थेलेसीमिया, कैंसर, डेंगू जैसे रोगों से ग्रसित मरीजों को मिलेगा, जिन्हें विशिष्ट ब्लड कम्पोनेंट्स की आवश्यकता होती है। अब ऐसे मरीजों और उनके परिजनों को इन कम्पोनेंट्स के लिए दूरदराज के मेडिकल संस्थानों की ओर भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। अब तक इन ब्लड कम्पोनेंट्स के लिए मरीजों और उनके परिजनों को अन्य बड़े शहरों या मेडिकल संस्थानों की ओर रुख करना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होगी। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि मरीजों को तनावमुक्त और समय पर उपचार भी सुनिश्चित हो सकेगा। यह मशीन लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित की गई है और इसमें रक्त से जुड़े विभिन्न अत्याधुनिक मात्रक लगे हुए हैं। इसके माध्यम से ब्लड सेंटर में पैक्ड रेड ब्लड सेल्स, रैंडम डोनर प्लेटलेट्स, फ्रेश फ्रोजन प्लाजमा जैसे जीवनरक्षक रक्त घटकों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। ये घटक कई जटिल व गंभीर बीमारियों के उपचार में अनिवार्य भूमिका निभाते हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के नागरिकों के लिए यह सुविधा एक बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि ब्लड कम्पोनेंट सेपरेशन मशीन की शुरुआत इसी दिशा में एक बड़ा कदम है। मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मशीन के संचालन के लिए आवश्यक विशेषज्ञ स्टाफ और प्रशिक्षण भी समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जाए, जिससे इसका अधिकतम लाभ मरीजों को मिल सके। आने वाले समय में अन्य जिला अस्पतालों में भी इस सुविधा का विस्तार करने की योजना है।