मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नागरिक अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में शार्ट सर्किट से लगी आग, मची भगदड़

05:35 AM Dec 29, 2024 IST
नारनौल के नागरिक अस्पताल परिसर में शुक्रवार रात को आग लगने से फैला धुआं । -हप्र

नारनौल, 28 दिसंबर (हप्र) : स्थानीय नागरिक अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में शुक्रवार रात्रि आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। आग लगने से अस्पताल में चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गया। आग लगने की वजह से अस्पताल में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को खाली करवाया गया तथा सभी मरीजों को नयी बिल्डिंग के इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। इसी बिल्डिंग में जच्चा-बच्चा वार्ड भी बना हुआ है। गनीमत रही कि हादसे में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
स्थानीय नागरिक अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में शुक्रवार रात को ट्रांसफार्मर के पास बिजली तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया। इस शॉर्ट सर्किट होने की वजह से पुरानी बिल्डिंग के पास आग लग गई। आग लगने की वजह से नागरिक अस्पताल का कुछ सामान भी जल गया। वहीं आग की तेज तेज लपटें उठने लगी। इससे जच्चा-बच्चा वार्ड के पास भी धुआं हो गया। तेज आग की लपटे निकलते देख वहां पर भगदड़ मच गई। इसके बाद ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों ने मरीजों से बिल्डिंग को खाली करने के लिए कहा। कुछ मरीज अपने आप बाहर निकल गए, जबकि कुछ मरीजों को एंबुलेंस की सहायता से नयी बिल्डिंग के इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट करवाया गया।
पुरानी हो चुकी वायरिंग
जिस बिल्डिंग में आग लगी वहां पर जच्चा बच्चा वार्ड है। उस समय कई नवजात बच्चे भी बिल्डिंग में थे। एक डिलीवरी तो 5 मिनट पहले ही हुई थी, लेकिन सभी को वहां से निकाल लिया गया। इस वार्ड की बिजली की वायरिंग भी पुरानी हो गई है। इस बारे में नागरिक अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर सरजीत ने बताया कि उनकी रात को ड्यूटी थी। उन्हें आग की सूचना मिली तब सभी मरीजों को एंबुलेंस की सहायता से तुरंत निकाल लिया गया था। आग लगने से किसी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई।

Advertisement

Advertisement