मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नागरिकों की समस्याओं पर गंभीरता से कार्रवाई करें अधिकारी : किरण चौधरी

06:00 AM Apr 15, 2025 IST
भिवानी में समीक्षा बैठक में अफसरों को निर्देश देतीं राज्यसभा सांसद किरण चौधरी। -हप्र

भिवानी, 14 अप्रैल (हप्र)
वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लें। निर्माण संबंधी विकास कार्यों के तुरंत प्रभाव से एस्टिमेट बनाकर मुख्यालय भेजें। विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। साथ ही उन्होंने फसल खरीद से संबंधित विभागों के अधिकारियों को मंडियों से सरसों के उठान में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि किसान को मंडियों में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। राज्यसभा सांसद सोमवार को शहर में विजय नगर स्थित अपने निवास स्थान पर तोशाम विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दे रहीं थी। उन्होंने कहा कि हलका तोशाम में उनके अलावा सिंचाई तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी के दौरे होते हैं, जिनमें जन लोग अपनी समस्याएं रखते हैं। उनके द्वारा मौके पर मौजूद अधिकारियों को उचित एवं ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाते हैं। उन्होंने लोगों की समस्याओं पर संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने सिंचाई विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, काढ़ा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशुपालन विभाग, मछली पालन विभाग से जुड़े विभागों के अधिकारियों से एक-एक कर कार्रवाई रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लचर कार्य प्रणाली किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान अधिकारियों के पास में कार्रवाई का सही जवाब होना चाहिए। मौके पर हरि सिंह सांगवान, अमर सिंह हालूवासिया, प्रदीप गोलागढ़, मीनू अग्रवाल, प्रदीप कौशिक और दिलबाग नीमडी सहित अनेक गणमान्य नागरिक और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news