नारनौल, 17 फरवरी (हप्र) गांव नांगल काठा में लड़की की शादी से पूर्व उसको घोड़ी पर बैठाकर लड़कों की तरह गांव में बनवारा निकाला गया। बनवारे से पूर्व उसके ताऊ की ओर से परिजनों व परिचितों को सहभोज भी कराया गया। रात को महिलाओं ने इस खुशी में डीजे पर डांस भी किया। महेंद्रगढ़ जिला के लोगों की धारणाएं अब बदलती जा रही हैं। जिला के लोग बेटा बेटी में कोई फर्क नहीं मानते। यही कारण है कि अब बेटियों की शादी को लोग बोझ नहीं मान रहे तथा उसकी शादी में भी वही खुशी मनाते हैं, जो बेटे की शादी में मनाते थे। इसी के चलते गांव नांगल काठा में लडक़ी प्रीति यादव की शादी से पूर्व उसके ताऊ तथा रिटायर फौजी सुरेश कुमार ने प्रीति यादव का घोड़ी पर बैठाकर उसका लड़कों की तरह बनवारा निकाला। इसके तहत ताऊ ने दिन के समय परिजनों, रिश्तेदारों व जान पहचान वालों को भोजन कराया। जिसके बाद रात के समय डीजे के साथ प्रीति को घोड़ी पर बैठाकर पूरे गांव में बनवारा निकाला गया।नांगल काठा की लड़की प्रीति की शादी 18 फरवरी को है। प्रीति पढ़ी लिखी हैं तथा उसने बीकॉम किया हुआ है। प्रीति के पिता भी फौज में थे तथा वे अब रिटायर हो चुके हैं।प्रीति यादव की शादी नारनौल के केशव नगर निवासी योगेश यादव से होगी। योगेश यादव नारनौल में सेशन कोर्ट में लगे हुए हैं। दोनों ही परिवार पढ़े लिखे हैं। इस मौके पर ताऊ सुरेश फौजी, धर्मवीर सिंह, राम सिंह, प्रभातीलाल, राजकुमार, राजेश, सुरेंद्र, मोनू, विक्रम के अलावा अंकित सहित अनेक लोग मौजूद थे।