खेतों में फसलों के अवशेष जलाने पर प्रतिबंधसुरेंद्र मेहता/हप्रयमुनानगर, 3 जूनखेतों में फसलों के अवशेष जलाने पर प्रतिबंध है। सरकार लगातार किसानों को जागरूक कर रही है लेकिन इसके बाद भी किसान मान नहीं रहे। खेतों में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अभी तक यमुनानगर जिले में फसलों के अवशेष जलाने पर 15 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। 50,000 रुपये जुर्माना वसूला जा चुका है और आरोपी किसानों पर दो सीजन के लिए एमएसपी पर फसल नहीं खरीदने का आदेश आ चुका है।उप कृषि निदेशक डॉक्टर आदित्य डबास का कहना है कि उनके पास सेटेलाइट से डाटा आता है जिसके बाद मौके पर जाकर विभिन्न अधिकारी जांच करते हैं। उसके हिसाब से संबंधित थाना में एफआईआर दर्ज की जाती है, जो वायु प्रदूषण एक्ट के तहत होती है। इसके अलावा प्रति एकड़ 2500 रुपये जुर्माना होता है। उन्होंने बताया कि प्रति एकड़ 2500 रुपये जुर्माना 5 एकड़ तक के लिए है, 5 एकड़ के बाद जुर्माना 5000 रुपये और 10 एकड़ के बाद 15000 रुपये जुर्माना का प्रावधान है।एमएसपी पर दो सीजन नहीं खरीदी जाएगी आरोपी की फसलउप कृषि निदेशक ने बताया कि जिन किसानों पर फसलों के अवशेष चलाने का आरोप है उनकी फसल दो सीजन के लिए एमएसपी पर नहीं खरीदी जाएगी। इसके लिए उनका पोर्टल ब्लॉक कर दिया जाता है। इस तरह से किसानों पर तीन तरफा कार्रवाई का प्रावधान है जबकि पहले सिर्फ जुर्माना किया जाता था। लेकिन लगातार बढ़ती घटनाओं और सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के बाद तीन तरफा कार्रवाई का प्रावधान किया गया है।