For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नहीं मान रहे किसान, यमुनानगर में अब तक 15 मुकदमे दर्ज

04:19 AM Jun 04, 2025 IST
नहीं मान रहे किसान  यमुनानगर में अब तक 15 मुकदमे दर्ज
यमुनानगर में खेतों में जलाये जा रहे फसलों के अवशेष। - हप्र
Advertisement

खेतों में फसलों के अवशेष जलाने पर प्रतिबंध


सुरेंद्र मेहता/हप्र

Advertisement

यमुनानगर, 3 जून

खेतों में फसलों के अवशेष जलाने पर प्रतिबंध है। सरकार लगातार किसानों को जागरूक कर रही है लेकिन इसके बाद भी किसान मान नहीं रहे। खेतों में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अभी तक यमुनानगर जिले में फसलों के अवशेष जलाने पर 15 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। 50,000 रुपये जुर्माना वसूला जा चुका है और आरोपी किसानों पर दो सीजन के लिए एमएसपी पर फसल नहीं खरीदने का आदेश आ चुका है।

Advertisement

उप कृषि निदेशक डॉक्टर आदित्य डबास का कहना है कि उनके पास सेटेलाइट से डाटा आता है जिसके बाद मौके पर जाकर विभिन्न अधिकारी जांच करते हैं। उसके हिसाब से संबंधित थाना में एफआईआर दर्ज की जाती है, जो वायु प्रदूषण एक्ट के तहत होती है। इसके अलावा प्रति एकड़ 2500 रुपये जुर्माना होता है। उन्होंने बताया कि प्रति एकड़ 2500 रुपये जुर्माना 5 एकड़ तक के लिए है, 5 एकड़ के बाद जुर्माना 5000 रुपये और 10 एकड़ के बाद 15000 रुपये जुर्माना का प्रावधान है।

एमएसपी पर दो सीजन नहीं खरीदी जाएगी आरोपी की फसल

उप कृषि निदेशक ने बताया कि जिन किसानों पर फसलों के अवशेष चलाने का आरोप है उनकी फसल दो सीजन के लिए एमएसपी पर नहीं खरीदी जाएगी। इसके लिए उनका पोर्टल ब्लॉक कर दिया जाता है। इस तरह से किसानों पर तीन तरफा कार्रवाई का प्रावधान है जबकि पहले सिर्फ जुर्माना किया जाता था। लेकिन लगातार बढ़ती घटनाओं और सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के बाद तीन तरफा कार्रवाई का प्रावधान किया गया है।

Advertisement
Advertisement