मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नहीं बदला खराब ट्रांसफार्मर, विज ने जेई को किया सस्पेंड

04:03 AM Jun 14, 2025 IST
बिजली मंत्री अनिल विज।

चंडीगढ़, 13 जून (ट्रिन्यू)
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी के चंदपुरा गांव में बिजली के खराब ट्रांसफार्मर को 15 दिन बाद भी नहीं बदलने वाले बिजली निगम के जेई (कनिष्ठ अभियंता) संजय कुमार को निलंबित कर दिया है। विज को अंबाला छावनी के गांव चंदपुरा के ग्रामीणों ने शिकायत दी थी। इस पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए जेई को निलंबित करने के निर्देश दिए थे। ग्रामीणों का आरोप था कि चंदपुरा में बिजली का ट्रांसफार्मर कई दिनों से खराब है। इस संबंध में उन्होंने इंडस्टि्रयल एरिया के जेई को लगभग 15 दिन पहले शिकायत दी थी। मगर अब तक न तो ट्रांसफार्मर को ठीक किया गया और न ही इसे बदला गया है। मंत्री ने इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए जेई को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। उनके आदेश के बाद विभाग ने जेई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री ने बिजली निगम अधिकारियों को पूर्व में निर्देश दिए थे कि बिजली के खराब ट्रांसफार्मर शहरी क्षेत्र में एक घंटे के भीतर तथा ग्रामीण क्षेत्र में दो घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर बदलकर या मरम्मत करके बिजली की आपूर्ति को ठीक किया जाए। उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जहां जेई को सस्पेंड किया है। वहीं खराब ट्रांसफार्मर को भी बिजली निगम द्वारा बदल दिया है।

Advertisement

Advertisement