मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नहर के पानी में बहा दादुपुर हेड स्थित पार्क का हिस्सा

05:36 AM Jun 29, 2025 IST
जगाधरी में दादुपुर हेड पर नहर के पानी से बहा पार्क का हिस्सा। -हप्र

जगाधरी, 28 जून (हप्र)
जगाधरी क्षेत्र के दादुपुर हेड की पहचान ब्रिटिश सरकार के समय से है। पहले इसे दादुपुर छावनी भी कहा जाता था। यहां पर अंग्रेजी हुकूमत के समय का रैस्ट हाउस, अधिकारी निवास व कार्यालय भवन अब भी हैं। यहां पर नहरी विभाग के कार्यालय हैं। बीते कल यहां सिंचाई विभाग वाटर सर्विसेज डिवीजन के एक्सईएन के सरकारी आवास के साथ बनी नहर के बीचोंबीच बने पार्क के साइड का एक हिस्सा बह गया। जानकारी के अनुसार नहर में पानी का भी कोई बहुत अधिक दबाव नहीं था। जानकारी के अनुसार यहां पर कुछ समय पहले ही मरम्मत कार्य हुआ था। इससे काम गुणवत्ता पर भी उंगली उठा रही है। कहने वाले तो यह भी कह रहे हैं कि जब हेड की यह स्थिति है तो बाकी जगह कैसे हालात होंगे, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि पार्क पर कोई खास ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पार्क के साइड का हिस्सा जो नहर का ही एक पार्ट है, वह शुक्रवार को बह गया, जबकि नहर में कोई खास पानी नहीं था। इस हिस्से के पानी में बहने की वजह से पार्क के नीचे की मिट्टी दिखने लगी। हड पर वाटर सर्विसेज डिवीजन के एक्सईएन, एसडीओ, जेई समेत कई अधिकारी बैठते हैं। इसे पोकलेन मशीन से ठीक करने का प्रयास किया जा रहा था। मिट्टी से भरे कट्टे लगाए जा रहे थे।
बोले एक्सईएन
इस बारे में एक्सईएन दादुपुर विजय कुमार का कहना है कि पार्क के क्षतिग्रस्त हिस्से की कारगर तरीके से मरम्मत की जा रही है। उनका कहना है कि अब यह दिक्कत नहीं आएगी।

Advertisement

Advertisement