नशे से दूर रहें खिलाड़ी : कमल प्रधान
खिलाड़ियों का संघर्ष आने वाली पौध के लिए प्रेरणादायी होना चाहिए और वो तभी हो सकता है। जब खिलाड़ी ईमानदारी से अपने कर्तव्य पथ पर चलें। उन्होंने खिलाड़ियों से नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि अनेक भ्रामक प्रचारों से प्रभावित होकर खिलाड़ी आजकल नशीले पदार्थों का सेवन करने लगे हैं, ताकि वह अव्वल स्थान प्राप्त कर सकें, लेकिन परिणाम इसके विपरीत होते हैं। सादा जीवन, सादा भोजन और कड़ी मेहनत के बलबूते ही आयाम हासिल हो सकते हैं।
नशा मुक्ति दिवस की इस पूर्व संध्या पर कमल प्रधान ने सभी महिला और पुरुष खिलाड़ियों को नशा न करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी जगदीश सिंह, अनिल शेषमां, सोमबीर सिंह शेषमा, मुकेश शर्मा ढाणी माहू, अपूर्व यादव, एथलीट कोच जगदीश, नीतू घणघस (कॉमनवेल्थ विजेता, बॉक्सिंग), अक्षय ढांडा, सोनिया चहल, तमन्ना बेनीवाल, विकास, नवीन, कुलदीप कोच, भूपेंद्र कोच, अशोक मालिक,, बंटी, विजेंद्र, सतीश सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।