मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नशे पर नकेल : बठिंडा पुलिस ने पंजाब-हरियाणा बार्डर किया सील

04:05 AM Mar 25, 2025 IST

बठिंडा, 24 मार्च (निस)

Advertisement

पंजाब सरकार नशे पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठा रही है। डीजीपी पंजाब और एसएसपी बठिंडा के निर्देशानुसार पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। इस संबंध में ऑपरेशन सील के तहत नाकाबंदी की गई है। वहीं, पुलिस विभिन्न प्रकार के अभियान चलाकर नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज बठिंडा पुलिस ने पंजाब-हरियाणा सीमा पर स्थित डूमवाली में नाकाबंदी कर पंजाब में प्रवेश करने वाले विभिन्न प्रकार के वाहनों की जांच की। यह नाकाबंदी संगत पुलिस स्टेशन द्वारा 2 स्थानों पर की गई थी, जहां पंजाब में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। एसएचओ संगत परम पारस सिंह चहल ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज पंजाब-हरियाणा सीमा पर पुलिस द्वारा यह नाकाबंदी की गई है। पंजाब में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच की जा रही है।

Advertisement
Advertisement