नशे पर नकेल : बठिंडा पुलिस ने पंजाब-हरियाणा बार्डर किया सील
बठिंडा, 24 मार्च (निस)
पंजाब सरकार नशे पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठा रही है। डीजीपी पंजाब और एसएसपी बठिंडा के निर्देशानुसार पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। इस संबंध में ऑपरेशन सील के तहत नाकाबंदी की गई है। वहीं, पुलिस विभिन्न प्रकार के अभियान चलाकर नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज बठिंडा पुलिस ने पंजाब-हरियाणा सीमा पर स्थित डूमवाली में नाकाबंदी कर पंजाब में प्रवेश करने वाले विभिन्न प्रकार के वाहनों की जांच की। यह नाकाबंदी संगत पुलिस स्टेशन द्वारा 2 स्थानों पर की गई थी, जहां पंजाब में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। एसएचओ संगत परम पारस सिंह चहल ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज पंजाब-हरियाणा सीमा पर पुलिस द्वारा यह नाकाबंदी की गई है। पंजाब में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच की जा रही है।