नशे जैसी बुराई मिटाकर बनाना होगा शिक्षा और खेलों का देश : महंत शुक्राई नाथ योगी
नारनौंद, 26 फरवरी (निस)
आज नशा हमारी जड़ों को खोखला कर रहा है हमें नशे जैसी बुराई को मिटाकर शिक्षा और खेलों के देश का निर्माण करना होगा तभी हमारा देश सोने का शेर बनेगा। उक्त शब्द दादा कलाई नाथ कालापीर मठ के महंत शुक्राई नाथ योगी ने तीन दिवसीय कोथ महोत्सव शिक्षा खेल मेला के दौरान बातचीत करते हुए कहे। सबसे पहले एक बहुत बड़ा हवन यज्ञ किया, जिसमें हजारों श्रद्धालु ने आहुति डाली।
उन्होंने कहा कि दादा काला पीर मठ में देशभर से हजारों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते है। हमारा लक्ष्य है कि समाज से नशे जैसी बुराई को मिटाकर जड़ से खत्म किया जाए। नशे के कारण हजारों युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है। पिछले काफी सालों से इस मुहिम के तहत हजारों युवाओं का नशा छुड़वा चुके हैं। इस मुहिम में काफी रुकावटें भी आईं, लेकिन पूरी मजबूती के साथ यह लड़ाई लड़ते रहे और बढ़ते रहे।
शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग प्रकार से प्रतियोगिक प्रतियोगिता कार्रवाई जा रही है। प्रथम आने वाले युवाओं को लाखों रुपए इनाम देकर सम्मानित किया जा रहा है, ताकि उनका हौसला बढ़ता रहे। जब हमारा समाज शिक्षित होगा तो काफी बुराइयां अपने आप खत्म हो जाएंगी।
उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल की तरफ भी आकर्षित करना होगा ताकि वे खेल के मैदान में पसीना बहाकर देश के लिए मेडल जीत सके। हमारे प्रदेश के काफी खिलाड़ी ओलंपिक में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर चुके हैं। आगे भी हमें नंबर वन रहना है। इस अवसर पर एक बहुत बड़े मेले का भी आयोजन किया गया। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगाए गए थे। विशाल भंडारा लगाया गया। सुरक्षा के लिए लिहाज से पुलिस प्रशासन की तरफ से कड़े इंतजाम किए
गए थे।