For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नशे के विरूद्ध पहलवान की गाड़ी यात्रा महेंद्रगढ़ पहुंची, मई में रोहतक पहुंचकर होगा समापन

04:40 AM Apr 21, 2025 IST
नशे के विरूद्ध पहलवान की गाड़ी यात्रा महेंद्रगढ़ पहुंची  मई में रोहतक पहुंचकर होगा समापन
कनीना में नशे के विरूद्ध यात्रा निकालते पहलवान रविंद्र तोमर। निस
Advertisement
कनीना 20 अप्रैल (निस)
Advertisement

देश के नागरिकों को नशे से दूर रहकर अपनी उर्जा सकारात्मक कार्यों में लगानी चाहिए। नशे से शरीर का नाश होता हैं। ये विचार जींद जिले के एंचरा कलां गांव निवासी रविंद्र तोमर ने प्रदेश में गाड़ी-बुग्गी यात्रा निकालकर नशे के खिलाफ संदेश दिया है। उनका मानना है कि उनके दादा व पिता पहलवान रहे हैं। जो सामाजिक बुराइयों व नशे के प्रति आमजन को जागरूक करते रहे हैं। उनकी प्रेरणा से ही उन्हें नशे के विरुत्र यात्रा निकालने का फैसला किया।

रविंद्र ने बताया कि उन्होंने यह यात्रा अपने गांव से 5 फरवरी से शुरू की थी जो प्रदेश के सभी 22 जिलों में जाएगी। अब तक 19 जिलों को कवर कर चुकी है। रविवार को उनकी यात्रा कनीना के रास्ते महेंद्रगढ़ जिले में पंहुची। उन्होंने बताया कि मेवात में यात्रा का विशेष अभिनंदन हुआ जहां कमाडों हिदायत सिंह ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

Advertisement

इस यात्रा के माध्यम से वह गांव-गांव और शहर-शहर युवाओं को नशा न करने की प्रेरणा देते हैं। नशा नहीं करना चाहिए और जीवन में खलों को अपना कर घी व दूध का सेवन करना चाहिए और शारीरिक मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन रोजाना 40 से 50 किलोमीटर यात्रा तय होती है।

उन्होंने हरियाणा सरकार एवं पुलिस विभाग द्वारा नशामुक्ति के लिए निकली जा रही साइक्लोथाेन यात्रा की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि उनकी यात्रा अटेली, नारनौल, लोहारू, भिवानी होते हुए रोहतक पंहुचेगी जहां 30 अप्रैल के बाद मई माह के पहले सप्ताह में उसका समापन होगा। उसके 15 दिन का ब्रेक देने के बाद उडता पंजाब में नशा मुक्ति यात्रा निकाली जाएगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement