नशे के खिलाफ अभियान हर घर तक पहुंचेगा : जग्गा
04:55 AM May 13, 2025 IST
संगरूर, 12 मई (निस)पटियाला के डिप्टी मेयर व नशे के खिलाफ जंग फ्रंट के मालवा पूर्वी जोन कोऑर्डिनेटर जगदीप सिंह जग्गा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुआई में चल रहा नशा विरोधी अभियान अब हर घर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने पटियाला जिले के हलका प्रभारी व कोऑर्डिनेटरों के साथ बैठक में बताया कि आम आदमी पार्टी का उद्देश्य राज्य में नशे के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा करना है। जग्गा ने कहा कि नशा पीड़ितों के इलाज के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं और हलका प्रभारी गांव-गांव जाकर लोगों को इलाज के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को देंगे। उन्होंने कहा कि सप्लाई चेन तोड़े बिना नशा खत्म नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि जिन जिलों की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, वहां की टीमों के साथ मिलकर जमीनी स्तर पर यह अभियान चलाया जाएगा।
Advertisement
Advertisement
Advertisement