मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नशा व्यक्ति विशेष को ही नहीं, बल्कि पूरे समाज को प्रभावित करता है : विकास राठी

05:29 AM Jun 26, 2025 IST
करनाल में नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के दौरान बुधवार को ड्रग्ज कंट्रोल ऑफिसर व एसोसिएशन सदस्य।-हप्र

करनाल, 25 जून (हप्र)
भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत, फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, हरियाणा द्वारा जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन करनाल के सहयोग से करनाल स्थित आंगन रेस्टोरेंट में एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ड्रग कंट्रोल ऑफिसर विकास राठी ने की।

Advertisement

ड्रग कंट्रोल ऑफिसर विकास राठी ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति विशेष को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार एवं समाज को प्रभावित करता है। नशे की लत युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना देती है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे इस सामाजिक बुराई के खिलाफ एकजुट हों और अधिक से अधिक लोगों को इसके दुष्परिणामों से अवगत कराएं।

उन्होंने सभी से आह्वान किया कि नशे के खिलाफ सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लें और अपना पूरा सहयोग दें ताकि समाज के अंदर के नशा को जड़ से खत्म किया जा सके। बैठक में उपस्थित सभी कैमिस्ट बंधुओं ने नशा उन्मूलन के लिए सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का संकल्प लिया। उन्होंने शपथ ली कि न तो नशा बेचेंगे और न ही नशा बेचने वालों का साथ देंगे। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, युवा वर्ग और सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी रही। सभी ने इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

Advertisement

Advertisement