मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नशा विरोधी जंग : खन्ना के गांवों में बैठकें और अभियान तेज

04:42 AM Jun 01, 2025 IST
खन्ना विधानसभा क्षेत्र के गांव रायपुर राजपूतों में नशा विरोधी अभियान में भागीदारी करते लोग। -निस
समराला, 31 मई (निस)खन्ना हलके के गांव रायपुर राजपूतां, अशगरीपुर, घुंघराली राजपूतां और गाज़ीपुर में नशा मुक्ति यात्रा के तहत विलेज डिफेंस कमेटियों की बैठकें आयोजित की गईं। यह अभियान कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।

Advertisement

मार्केट कमेटी खन्ना के चेयरमैन जत्थेदार जगतार सिंह गिल रतनहेड़ी और नशा मुक्ति मोर्चा के कोऑर्डिनेटर परमप्रीत सिंह ने गांववासियों से अपील की कि वे नशा विरोधी संघर्ष में सक्रिय भूमिका निभाएं और नशे के आदी व्यक्तियों को सरकारी नशा छुड़ाओ केंद्रों में इलाज के लिए भेजें। आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान अवतार सिंह और भूपिंदर सिंह सौंद ने बताया कि सरकार ने नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की है, जिससे तस्करों की सप्लाई चेन टूट चुकी है। अब यह लड़ाई गांव-गांव तक पहुंची है और जनता से अच्छा समर्थन मिल रहा है। बीडीपीओ खन्ना गुरप्रीत सिंह ने भी नशा मुक्ति अभियान में सहयोग का संकल्प लिया।

 

Advertisement

 

Advertisement