नशा मुक्त अभियान के तहत सेंट मेरी स्कूल जाखल में जागरूकता कार्यक्रम
टोहाना, 26 अप्रैल (निस)
कस्बा जाखल में पुलिस टीम ने जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को नशे के दुष्प्रभाव एवं बचाव बारे जागरूक किया। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जाखल थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने सेंट मैरी स्कूल जाखल में स्कूल के छात्र एवं छात्राओं को नशे से बचने व नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने हेतु जागरूक किया।
कुलदीप सिंह ने बताया कि जिला पुलिस आमजन को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के लिए जागरूकता कैंप लगा रही है, जिससे आमजन को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी प्रदान करके जागरूक किया जा रहा है। नशे के दुष्प्रभाव का सीधा असर हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है।
जिला पुलिस की आमजन से अपील है कि नशे से दूर रहें और आपके आसपास यदि कोई व्यक्ति नशा बेचने का काम करता तो तुरंत इसकी सूचना अपने नजदीकी थाना में देकर समाज को नशा मुक्त करने में पुलिस का सहयोग करें।